Solah Shringar: Challenge for Men | हिन्दू महिलाओं के सोलह श्रृंगार कौन-कौन से होते हैं? | Boldsky

2018-09-15 2

‘Solah Shringar’ means 16 Bridal Adornments that encompasses sixteen steps that women follow for her beautification from head to toe at the time of wedding. This ritual has a very sentimental value for an Indian bride-to-be, as the sixteen adornment rituals are actually what helps her transcend into the beautiful bliss of being married in India. We have given a challenge to men to name 16 shringars, let's find out how much funny they have made this challenge and how much they actually know.

आपको शायद जानकर हैरानी हो की सोलह शृंगार घर मे सुख और समृद्धि की लाने के लिए किया जाता है। शृंगार अगर पवित्रता और दिव्यता के हिसाब से किया जाए तो यह प्रेम और अहिंसा का सहायक बनकर समाज में सौम्यता और प्यार का वाहक बनता है। तभी तो भारतीय संस्कृति में सोलह शृंगार को जीवन का अहम और अभिन्न अंग माना गया है। आज हमने चैलेंज किया है कुछ लोगों को, आइए देखतें हैं वो 16 श्रृंगार बता पातें हैं या नहीं।